सीएम धामी ने ध्वजारोहण कर दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ

Prashan Paheli
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम आवास में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देने के साथ देश की आजादी एवं मां भारती की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले महानायकों का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि अमर बलिदानियों के सपनों के अनुरूप देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सराहनीय कार्य हो रहे हैं। आज भारत समर्थ, समरस एवं शक्तिशाली भारत के रूप में आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी मानसून सक्रिय है, प्रदेश में अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ है। अतिवृष्टि से प्रदेश में हुए नुकसान का आकलन कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अतिवृष्टि से हताहत हुए लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।
Next Post

आपदा से नुकसान का जायजा लेने कोटद्वार पहुंची ऋतु खंडूड़ी का महिलाओं ने किया कड़ा विरोध

कोटद्वार: कोटद्वार विधायक और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूडी मंगलवार कोटद्वार में आपदाग्रस्त लालपानी और सनेह क्षेत्र में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंची। इस दौरान उन्हें स्थानीय महिलाओं के गुस्से के आगे उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा। दरअसल मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार से विधायक […]

You May Like