खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत, एक लापता

Prashan Paheli
पौड़ी: एक कार के खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं एक लापता बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ टीमों द्वारा तीनों शवों को बाहर निकाला गया वहीं चैथे व्यक्ति की तलाश जारी है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात थाना सतपुली द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गयी कि गुमखाल के पास एक कार अनियंत्रित होने से अत्यधिक गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि उक्त वाहन में 4 लोग सवार थे जो गुमखाल बाजार से अपने घर की ओर जा रहे थे। इस पर एसडीआरएफ जवानों द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे में अत्यधिक दुर्गम मार्गों से होते हुए गहरी खाई में उतरकर वाहन तक अपनी पहुँच बनाई। जहंा वाहन सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। एसडीआरएफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए तीनों शवों को रोप स्ट्रैचर की सहायता से लगभग 500 मीटर गहरी खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया जबकि चैथे लापता व्यक्ति की तलाश के लिए सर्चिंग जारी है। कार सवार लोगों के नाम चंद्रमोहन सिंह (63), दिनेश सिंह (63), कमल सिंह (45) व अतुल बिष्ट (40) निवासी गांवकृ देवदाली, ब्लॉक जयहरीखाल, पौड़ी गढ़वाल बताये जा रहे है।
Next Post

सिंगल विंडो सिस्टम से आवासीय भवनों के नक्शों की मिलेगी स्वीकृति, मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश

देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने विकास प्राधिकरणों के माध्यम से आवासीय भवनों के नक्शों की स्वीकृति आदि की व्यवस्थाओं को सुगम बनाये जाने के लिये सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था बनाये जाने के निर्देश दिये है। आवासीय भवनों के नक्शें 15 दिन के अन्दर स्वीकृत हो जाय यह भी सुनिश्चित किया जाय […]

You May Like