MMS वायरल करने की धमकी देकर व्यापारी से 5 लाख ठगे

Prashan Paheli

हल्द्वानी: एक व्यापारी को धमकी मिली कि उसका अश्लील वीडियो यू-ट्यूब पर वायरल कर दिया जाएगा। अगर वो इस बदनामी से बचना चाहता है तो पैसे दे। व्यापारी ने पैसे दे दिए, लेकिन फिर बार-बार कॉल आते रहे और हर बार पहले से ज्यादा पैसे मांगे गए। ऐसा कर व्यापारी ने 5 लाख रुपये जालसाजों को दे दिए। काठगोदाम पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी तहरीर में कन्हैया कुटीर काठगोदाम निवासी महेश कुमार अग्रवाल पुत्र देवेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा, बीती 28 जुलाई उनके पास एक फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का एसीपी बताया। उसने धमकाते हुए कहा, आपका यू-ट्यूब में एमएमएस वायरल कर दिया जाएगा, आप तुरन्त 31,500 रुपये खाते में डाल दो।

घबरा कर महेश ने खाते में पैसे डाल दिए। इसके तुरंत बाद फिर एक फोन आया और उसने 95,500 रुपये की मांग कर दी। ये पैसा भी महेश ने दे दिया और फिर एक धमकी भरा फोन आया और 1,51000 की मांग की। इस पैसे के जमा करते ही लोकल पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर 2,41000 रुपये वलूस लिए गए। इस तरह जालसाजों ने महेश से 5,19,000 रुपये ठग लिए।

Next Post

चमोली एसटीपी हादसा: दोषी कंपनी के सभी ठेके रद्द

देहरादून: नमामि गंगे परियोजना के तहत चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में बनाए गए 18 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के सभी अनुबंध संयुक्त उद्यम कंपनी (जयभूषण मलिक कॉन्ट्रैक्टर्स, पटियाला और कॉन्फिडेंट इंजीनियरिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, कोयंबटूर) द्वारा रद्द कर दिए गए थे। चमोली एसटीपी हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच में इस कंपनी […]

You May Like