पहाड़ी जिलों की एसओजी काम में फुस्स, मैदान वाली थोड़ा चुस्त
सर्वेश तिवारी, हल्द्वानी: कुमाऊं के 6 जिलों में काम कर रही जिलों की एसओजी से आईजी डॉ.निलेश आनंद भरणे ने गुजरे 7 माह का हिसाब-किताब मांगा तो हर जिले की एसओजी पर सवाल खड़े हुए। सवाल ये कि जिस जिले में अफीम की सबसे ज्यादा खपत है, उसी ऊधमसिंहनगर (यूडीएन) जिले की एसओजी आधा ग्राम अफीम तक नहीं पकड़ी। हालांकि आईजी के कॉलम भरने में इस जिले की एसओजी ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। बावजूद इसके नैनीताल जिले की एसओजी कई अहम कॉलम भरने में कामयाब रही।
यादाश्त पर जोर डालें तो कुछ माह पहले ही ऊधमसिंहनगर जिले में अफीम की अवैध खेती का भंडाफोड़ हुआ था। इससे यह साबित होता है कि ऊधमसिंहनगर जिले में अफीम की बेहद डिमांड है, लेकिन हर तरह का नशा पकड़ने वाली ऊधमसिंहनगर की एसओजी रत्ती भर अफीम नहीं पकड़ पाई।