कुंभ का आयोजन परंपरा के मुताबिक ही किया जाएगाः सीएम

Prashan Paheli

देहरादून। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि कुंभ का आयोजन परंपरा के मुताबिक ही किया जाएगा। इसके लिए सरकार साधु संतों से बातचीत कर रही है, जल्द कुंभ की एसओपी जारी कर दी जाएगी। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कुंभ का स्वरूप तय करने के लिए कैबिनेट ने उन्हें अधिकृत तो किया है लेकिन फिर भी इसका फैसला सामुहिक रूप से कैबिनेट ही करेगी। उन्होंने कहा कि कुंभ का आयोजन पूरी परंपरा के अनुसार ही होगा, सरकार ने इसके लिए जरूरी इंतजाम कर लिए हैं। कुंभ आयोजन को लेकर साधु संतों का पूरा सहयोग मिल रहा है, सरकार साधु संतों के लगातार सम्पर्क में है। बातचीत के बाद जल्द ही कुंभ की एसओपी जारी कर दी जाएगी। कुंभ का आयोजन होगा यह बात तय है।

Next Post

मेले के दौरान पांच घंटे में मिल जाएगी कोरोना टेस्टिंग रिपोर्ट

हरिद्वार। हरिद्वार कुंभ में कोरोना से निपटने के लिए मेला स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। जहां मेले के दौरान कोरोना की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पांच घंटे में मिलने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं मेले में बनने वाले अस्पतालों में पहले से निर्धारित बेडों की संख्या को बढ़ा […]

You May Like