जल निगम का एमडी बनने पर सुरेश पन्त को दी बधाई

Prashan Paheli
देहरादून: कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद ने परिषद के वरिष्ठ सदस्य सुरेश चंद्र पंत को जल निगम का एम डी बनाये जाने पर आज उनके आवास पर जाकर उन्हें बधाई व शुभकामनाएँ दी।इस अवसर पर परिषद के महासचिव गोविन्द पान्डे ने कहा कि पंत जी बहुत सरल ओर जमीनी स्तर के व्यक्ति हैं। यही कारण है कि वे आज इस मुकाम तक पहुंचे । उत्तराखंड के पहाड़ों से भली भांति परिचित हैं।उल्लेखनिय है कि सुरेश पन्त जब मुख्य अभियंता के पद पर आसीन थे तब उन्होंने पेयजल समस्या के निदान को बहुत ही उत्कॄष्ट कार्य किये । परिषद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया कि उन्होंने उत्तराखंड के योग्य व कर्मठ व्यक्ति को पेयजल निगम का एम डी बनाया । धाई देने वालों में परिषद के अध्यक्ष कमल रजवार, महासचिव गोविंद पांडे, जी डी जोशी ,एन डी जोशी,प्रकाश अवस्थी, एम एम पंत , विपिन पंत,उमेश भट्ट, दिनेश पांडे, तथा परिषद की कार्यकारिणी के अनेक सदस्य मौजूद थे।
Next Post

भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए देहरादून जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों में 10 जुलाई को अवकाश किया घोषित

देहरादून: भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए देहरादून जिला प्रशासन ने जिले में कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक के  सभी शैक्षिक संस्थानों  विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रो में 10 जुलाई को अवकाश घोषित किया है। इस संबंध जिला प्रशासन की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।

You May Like