राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मानसून सत्र के लिए 20 जुलाई से बुलाई राज्यसभा की बैठक

Prashan Paheli

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के मानसून सत्र के लिए 20 जुलाई से राज्य सभा की बैठक बुलाई है। राज्यसभा सचिवालय ने रविवार को जारी वक्तव्य में कहा कि राष्ट्रपति ने आगामी मानसून सत्र के लिए राज्यसभा की बैठक 20 जुलाई से आहूत की है।

वक्तव्य में कहा है गया है कि निर्धारित विधायी कामकाज को देखते हुए मानसून सत्र 11 अगस्त को संपन्न होगा। सत्र के दौरान कुल 17 बैठकें होंगी। उल्लेखनीय है कि संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शनिवार को कहा था कि मानसून सत्र 20 जुलाई को शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा।

Next Post

भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार कमी

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के 53 नए मामले सामने आए जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,490 रह गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को अद्यतन किये गए आंकड़े के अनुसार, संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 5,31,907 हो गयी है। कोविड-19 के कुल […]

You May Like