भारत के साथ अमेरिका की साझेदारी उसके सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक है : अमेरिकी अधिकारी

Prashan Paheli

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के निमंत्रण पर अगले महीने होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आधिकारिक राजकीय यात्रा से पहले बाइडन प्रशासन ने सोमवार को यहां कहा कि भारत के साथ अमेरिका की साझेदारी उसके सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक है।

विदेश विभाग के उप प्रेस सचिव वेदांत पटेल ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘भारत के साथ हमारी साझेदारी हमारे सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक है और हम कई महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं पर भारत के साथ मिलकर काम करते हैं। राजकीय यात्रा (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की) इनमें से कुछ साझेदारियों को गहरा करने का एक अवसर है, चाहे वह एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत को सुनिश्चित करने की बात हो या इसे ऐसा क्षेत्र बनाने की बात हो जो अधिक जुड़ा हुआ, अधिक समृद्ध, अधिक सुरक्षित और अधिक लचीला है।’’

पटेल ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘निश्चित तौर पर भारत और अमेरिका के बीच व्यापार के मुद्दों को गहरा करने, सुरक्षा साझेदारी को गहरा करने का अवसर मौजूद है। वैश्विक स्वास्थ्य और जलवायु संकट पर ध्यान केंद्रित करने जैसी कुछ साझा वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने का अवसर है। इस राजकीय यात्रा के दौरान हम भारत सरकार की मेजबानी के लिए बहुत उत्सुक हैं।’’

उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन देश और राष्ट्रपति के मुख्य राजनयिक हैं और उनके सबसे भरोसेमंद और सबसे लंबे समय तक रहने वाले विदेश नीति सलाहकारों में से एक हैं। पटेल ने कहा, ‘‘हम उचित वीजा प्रणाली और अन्य तरीकों से यहां अध्ययन करने के इच्छुक भारतीय छात्रों का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।’’

Next Post

पूर्व विधायक सत्यप्रकाश सखवार भाजपा में शामिल 

भोपाल:  मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से विधायक रहे कांग्रेस के नेता सत्यप्रकाश सखवार ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली।  सखवार ने यहां भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली। पेशे से वकील  सखवार मुरैना जिले […]

You May Like