देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए एक जवान को श्रद्धांजलि दी. मुठभेड़ के दौरान हुए विस्फोट में शहीद हुए लांस नायक रुचिन सिंह रावत राज्य के चमोली जिले के गैरसेन के रहने वाले थे. मुठभेड़ में शहीद हुए पांच जवानों में लांस नायक रावत भी शामिल थे। अन्य चार मृत सैनिकों की पहचान पैराट्रूपर सिद्धांत छेत्री, नायक अरविंद कुमार, हवलदार नीलम सिंह और पैराट्रूपर प्रमोद नेगी के रूप में हुई है।
5 मई को जम्मू-कश्मीर के राजौरी के कंडी इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान में कुल पांच सैनिक मारे गए थे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को राजौरी के कांडी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में स्थिति का जायजा लेने के लिए जम्मू पहुंचे। केंद्रीय मंत्री के यहां पहुंचने पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने उनका स्वागत किया। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के साथ भारतीय सेना के आतंकवाद विरोधी ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र’ के दौरान पांच जवान शहीद हो गए थे। आज सुबह जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जान गंवाने वाले सेना के पांच जवानों को श्रद्धांजलि दी. भारतीय सेना लगभग एक पखवाड़े पहले जम्मू क्षेत्र के भाटा धुरियान के तोता गली इलाके में एक सेना के ट्रक पर घात लगाकर हमला करने में शामिल आतंकवादियों के एक समूह को खदेड़ने के लिए अभियान चला रही है, जिसमें पांच अन्य सैनिकों की जान चली गई थी।
एएनआई