दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Prashan Paheli
नई दिल्ली:  राष्ट्रीय राजधानी में मथुरा रोड पर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के प्रबंधन को बुधवार को सुबह ईमेल के जरिये परिसर में बम होने की धमकी मिलने के बाद वहां तलाशी अभियान शुरू किया गया। ये धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है। उधर, स्कूल में बम होने की धमकी की खबर मिलने के बाद अभिभावक भी आनन फानन में स्कूल पहुंच गए। जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे दिल्ली फायर सर्विस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। सूचना मिलते ही मौके पर एम्बुलेंस और पुलिस पहुंच गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अधिकारियों के मुताबिक, स्कूल को सुबह आठ बजे के आसपास खाली कराया गया और दमकल विभाग को धमकी भरे ईमेल की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि एक दमकल वाहन को घटनास्थल पर भेजा गया। स्कूल परिसर में बम की तलाश जारी है और अतिरिक्त विवरण की प्रतीक्षा है। पुलिस के मुताबिक, यह किसी की शरारत लग रही है। बच्चे सुरक्षित हैं, अब तक सभी के बीच पैनिक की स्थिति नहीं है। स्कूल ने करीब 8 बजकर 10 मिनट पर 100 नंबर पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। वहीं, इससे कुछ दिन पहले ही साउथ दिल्ली के एक स्कूल में बम होने का धमकी भरा ई-मेल आया था। दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में स्थित द इंडियन स्कूल में 12 अप्रैल की सुबह बम होने को लेकर एक ई-मेल मिला था। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने संस्थान को खाली करा दिया था और गहन जांच की। आनन-फानन में अभिभावकों को बुलाकर बच्चों को घर भेजा गया। इस दौरान छात्रों और अभिभावकों में दहशत फैल गई। हालांकि, कई घंटे की गहन जांच के बाद पुलिस ने इसे ‘अफवाह’ करार दिया।
Next Post

मुख्यमंत्री योगी आज मैसूर में करेंगे चुनावी सभा को संबोधित

मैसूरु: ‘मिट्टी में मिला देंगे’ जैसे नारे के लिए मशहूर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को कर्नाटक में अपना पहला चुनावी अभियान शुरू करने जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मंगलवार तक उन विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करते रहे हैं, जहां वह मजबूत है, लेकिन […]

You May Like