आंदोलनकर्मियों की संख्या कम होने के कारण पेरिस के सफाई कर्मचारी समाप्त करेंगे हड़ताल : ट्रेड यूनियन 

Prashan Paheli
पेरिस:  पेरिस सफाई कर्मचारियों की ट्रेड यूनियन सीजीटी-एफटीडीएनईईए 06 मार्च से शुरू हुई अपनी हड़ताल समाप्त कर देगी। यह जानकारी ट्रेड यूनियन ने एक बयान में दी है। बयान में कहा गया है कि हम बुधवार, 29 मार्च, 2023 से अपने आंदोलन को स्थगित करने की जिम्मेदारी लेते हैं। बयान में कहा गया है कि इस निर्णय का कारण आंदोलनकर्मियों की कम संख्या होना थी। ट्रेड यूनियन ने कहा कि वह एक बार फिर अपने हितों की रक्षा के लिए अपशिष्ट प्रबंधन और स्वच्छता के लिए जिम्मेदार शहर के अधिकारियों से बात करेगी। सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण पहले ही शहर की सड़कों पर बड़ी मात्रा में कचरा जमा हो गया है। सीजीटी-एफटीडीएनईईए की हड़ताल पेंशन सुधार के खिलाफ फ्रांस में एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन का एक हिस्सा है। पेंशन सुधार योजना के तहत सेवानिवृत्ति की आयु 62 से 64 वर्ष तक बढ़ जाती है।
Next Post

मुख्यमंत्री धामी ने जी-20 चीफ साइंस एडवाइजर्स वर्किंग ग्रुप में प्रतिभाग करने आए विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों से की भेंट

रामनगर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर में आयोजित जी 20 चीफ साइंस एडवाइजर्स वर्किंग ग्रुप में प्रतिभाग करने आए विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों से भेंट की। मुख्य्मंत्री ने मेहमानों के स्वागत में आयोजित रात्रि भोज में भी प्रतिभाग किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिभागियों […]

You May Like