यूकेडी ने फूंका मेयर का पुतला, मुकदमे की मांग

Prashan Paheli
देहरादून: उत्तराखंड क्रांति दल ने देहरादून के मेयर खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और पुतला फूंका। आय से अधिक की संपत्ति के मामले में सरकार से मेयर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की और मेयर से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगा। यूकेडी कार्यकर्ताओं ने मेयर सुनील उनियाल गामा के पुतले के साथ केंद्रीय कार्यालय से द्रोण चैक तक नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला और द्रोण चैक पर पुतले को आग के हवाले कर दिया। यूकेडी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि मेयर भक्ति बन गए हैं और नगर निगम की संपत्तियों पर पार्षदों के माध्यम से कब्जा करा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मेयर ने 5 सालों में अपनी आय से 20 गुना से अधिक की संपत्ति अर्जित की। उन्होंने मेयर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की। यूकेडी महानगर अध्यक्ष विजेंद्र रावत ने कहा कि यदि मेयर इस्तीफा नहीं और उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच शुरू नहीं होती तो उत्तराखंड क्रांति दल सड़कों पर उतर कर आंदोलन को उग्र करेगा। यूकेडी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना इस सवाल ने आरोप लगाया कि मेयर उनियाल ने नगर निगम से भूमि घोटाले से संबंधित अधिकांश पत्रावली या गायब करा दी है और देहरादून के सभी नदी नालों और जंगल की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। केंद्रीय प्रवक्ता अनुपम खत्री ने सुनील गामा को अब तक का सबसे भ्रष्ट मेयर घोषित किया। खत्री का कहना था कि रिकॉर्ड रूम की चोरी से लेकर निगम क्षेत्र ही नहीं आस पास की कई संपत्तियों में गामा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहभागी हैं, और जल्द ही उक्रांद देहरादून निगम कार्यालय पहुँच इनसे भी हिसाब और जवाब जरूर लेगा। इस मौके पर यूकेडी के केंद्रीय उपाध्यक्ष सुनील ध्यानी, केंद्रीय प्रवक्ता अनुपम खत्री, मधु सेमवाल, उत्तरा बहुगुणा, राजेंद्र पंत, गोविंद अधिकारी, संजय तितोरिया, मीना थपलियाल, किरण रावत, रविंद्र ममंगाई, इस्लाम, राजेन्द्र गुसाईं, प्रीति थपलियाल, सरोज रावत, सुशीला पटवाल, कलावती नेगी, रेखा शर्मा, राधेश्याम, जितेंद्र यादव, दीपक मधुवाल, अनिल डोभाल, संजीव शर्मा,  भगवती प्रसाद डबराल, श्याम सिंह आदि शामिल थे।
Next Post

यात्रा मार्गों पर बढ़ाई जाए बैंक की शाखाएं और एटीएम की संख्या: एसीएस आनंद बर्द्धन

देहरादून: अपर मुख्य सचिव वित्त आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की 84वीं बैठक आयोजित की गई। एसएलबीसी की बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव ने चारधाम यात्रा मार्गों पर आगामी वित्तीय वर्ष में नई बैंक शाखा खोलने हेतु लक्ष्य निर्धारित करने […]

You May Like