प्रदेश सहप्रभारी रेखा वर्मा 24 से करेंगी जिलों में प्रवास, कार्यकर्ताओं से करेंगी संवाद

Prashan Paheli

 

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तराखंड की प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा प्रदेश में कार्यकर्ताओ से संवाद स्थापित करने के लिए सभी जिलों का भ्रमण करेंगी। कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में 24 जनवरी से 27 जनवरी तक चंपावत, उधमसिंह नगर, नैनीताल व हरिद्वार जिले का दौरा कर संबंधित जिले में निवास करने वाले मंडल, जिला व जिले में निवास कर रहे प्रदेश पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगी।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान ने बताया कि भाजपा सह प्रभारी रेखा वर्मा रविवार को चंपावत जिले के टनकपुर पहुंचेगी। यंहा सबसे पहले प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक जिले के सभी मंडल अध्यक्षों से वार्ता करेंगी। 12 से 1 बजे तक जिले के सभी पदाधिकारियों व जिले में रहने वाले प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चा , प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों से भी संवाद करेंगी।

इसके पश्चात 1 घंटा जिले के विधायकों दायित्वधारियों से जिले में हो रहे कार्यों संगठन के कार्यक्रमो की समीक्षा करेंगी । इसके बाद रेखा वर्मा जनपद के पंचायत व स्थानीय निकाय में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों व सरकार द्वारा नामित प्रतिनिधियों से अलग अलग संवाद करेंगी।

भाजपा मीडिया प्रभारी श्री चैहान ने बताया कि दूसरे दिन 25 जनवरी को श्रीमती वर्मा उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में, 26 जनवरी को नैनीताल जिले के हल्द्वानी में व 27 जनवरी को हरिद्वार जिले के पदाधिकारियों के साथ संवाद करेंगी।

श्री चैहान ने बताया कि प्रदेश भाजपा कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह है। प्रदेश सह प्रभारी श्रीमती वर्मा के प्रवास व कार्यकर्ताओं से संवाद से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा और निश्चित रूप से 2022 में भाजपा 60 से ज्यादा सीटें जीतकर प्रदेश में पुनः प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी।

Next Post

फिल्म नशेबाज का पोस्टर दून के धौलास में हुआ लॉच देहरादून, आजखबर। उत्तराखंड की खूबसूरत हसीन वादियों को फिल्माने के लिए बॉलीवुड के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, कलाकार पहाड़ों की तरफ रुख करने लगे हैं। रविवार को स्नेपर इंटरटेनमेंट इन्वेस्टर्स फॉरम इंडिया द्वारा बॉलीवुड फिल्म नशेबाज का पोस्टर धौलास में लॉच किया गया। फिल्म के पोस्टर का लांच विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुंडीर व सरकार में दायित्वधारी राजकुमार पुरोहित ने किया। इस फिल्म के निर्माण में खास सहयोग नीरज शर्मा व राजीव देशवाल कर रहे हैं। 5 करोड़ की लागत से बन रही नशेबाज फिल्म में किस तरह से नशे में लिप्त युवा धुए में अपनी जिंदगी को खत्म कर रहे हैं या तो नशा मुक्ति केंद्र में अलग ही संघर्षों से गुजरते हैं और किस तरह से आज नशा छोटी सी उम्र के बच्चों पर पैर पसार रहा है उसका बारीकी से वर्णन अभिनय के तौर पर इस फिल्म में किया गया है। फिल्म के निर्देशक गैब्रियल वत्स ने जस्टिन रूफर्स और गीत शर्मा को मुख्य भूमिका में उतारा है। इसके अलावा फिल्म में सुनिधी चैहान के शान अरमान मलिक की आवाज में गाने हैं, जिसके बोल लिरिक म्यूजिक संजय घोष, सीमा सैनी ने दिए हैं। इसके अलावा फिल्म में जानी-मानी बॉलीवुड हस्तियां अनु कपूर, पूनम ढिल्लो, संजय मिश्रा, मनोज बख्शी, गोविंद नामदेव, गीतांजलि शर्मा अभिनय कर रहे हैं। नशे पर आधारित यह फिल्म उत्तराखंड के देहरादून, मसूरी, धोलास, ऋषिकेश में फिल्माई जानी है। इस मौके पर सीसीआरो के नेशनल डायरेक्टर प्रदीप डोबरियाल, धौलास ग्राम प्रधान समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

  देहरादून: उत्तराखंड की खूबसूरत हसीन वादियों को फिल्माने के लिए बॉलीवुड के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, कलाकार पहाड़ों की तरफ रुख करने लगे हैं। रविवार को स्नेपर इंटरटेनमेंट इन्वेस्टर्स फॉरम इंडिया द्वारा बॉलीवुड फिल्म नशेबाज का पोस्टर धौलास में लॉच किया गया। फिल्म के पोस्टर का लांच विधायक सहसपुर सहदेव सिंह […]

You May Like