लक्ष्य सेन करेंगे जर्मन ओपन में भारतीय चुनौती की अगुवाई, किदाम्बी श्रीकांत हटे

Prashan Paheli
मूलहेम: विश्व रैंकिंग के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने मंगलवार से यहां शुरू हो रहे जर्मन ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया जिससे पिछले साल के उपविजेता लक्ष्य सेन भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे। सेन के साथ हाल ही राष्ट्रीय चैम्पियन बने मिथुन मंजूनाथ से टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। मौजूदा राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सेन ने पिछले सत्र के सेमीफाइनल में विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसेन को हराया था लेकिन वह फाइनल में हार कर खिताब से चूक गये थे। इस 21 साल के खिलाड़ी को इस टूर्नामेंट में छठी वरीयता दी गयी है। वह अपने अभियान का आगाज फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव के खिलाफ करेंगे जबकि शुरुआती चुनौतियों से पार पाने के बाद वह क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त मलेशिया के ली जी जिया से भिड़ सकते हैं। सेन ने कहा,  मैं क्वार्टर फाइनल में ली जी जिया का सामना कर सकता हूं, इसलिए इसका इंतजार कर रहा हूं। मैंने लय हासिल करने के लिए काफी मेहनत की है। ऐसे में ‘ऑल इंग्लैंड’ से पहले अच्छी फॉर्म हासिल करने की उम्मीद है। अपने पहले राष्ट्रीय खिताब के बाद आत्मविश्वास से लबरेज मंजूनाथ को हालांकि शुरुआती दौर में पूर्व विश्व चैंपियन लोह कीन यू की चुनौती से निपटना होगा। साइना नेहवाल और मालविका बंसोड़ भी महिला एकल ड्रॉ में हैं, जबकि अश्विनी पोनप्पा और बी सुमित रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी भी यहां चुनौती पेश करने के लिए तैयार है।
Next Post

उत्तराखंड के कई गांवों में सालों से नहीं मनाया होली का त्यौहार, कहीं श्राप तो कहीं अनहोनी की आशंका

देहरादूनः होली एक ऐसा त्यौहार है, जिसका सालभर से सबको इंतजार रहता है। साथ ही होली मनाने की अपनी-अपनी परंपराएं और रीति रिवाज है। उत्तराखंड के कई इलाकों खासकर कुमाऊं में तो होली एक माह तक रंग बिखेरती रहती है। लेकिन उत्तराखंड के कई ऐसे गांव हैं जहां सालों से […]

You May Like