प्रतिद्वंद्वियों पर झूठे मामले दर्ज करना कमजोर और कायर इंसान की निशानी: उपमुख्यमंत्री सिसोदिया

Prashan Paheli

नई दिल्ली:दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कथित तौर पर राजनीतिक खुफिया जानकारी जुटाने से संबंधित मामले में अपने खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दिए जाने के बाद कहा कि जैसे-जैसे आम आदमी पार्टी (आप) बढ़ेगी, इसके नेताओं के खिलाफ और भी कई मामले दर्ज किए जाएंगे।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सिसोदिया के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है। दिल्ली के उपराज्यपाल के प्रधान सचिव को भेजे गए पत्र में गृह मंत्रालय ने कहा कि सिसोदिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, 1988 की धारा 17 के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी दी जाती है।

सिसोदिया ने ट्वीट किया, अपने प्रतिद्वंद्वियों पर झूठे मामले दर्ज करना एक कमज़ोर और कायर इंसान की निशानी है। जैसे-जैसे आम आदमी पार्टी बढ़ेगी, हम पर और भी बहुत केस किए जाएंगे। इस महीने की शुरुआत में, सीबीआई ने कहा था कि उसने अपनी प्रारंभिक जांच में पाया कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा स्थापित एफबीयू ने कथित तौर पर राजनीतिक खुफिया जानकारी एकत्र की। एजेंसी ने सिसोदिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने की सिफारिश की थी।

Next Post

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने यूपी जनता को सौंपा 6 लाख 90 हजार करोड़ रुपए का बजट, यहां पढ़ें बड़े ऐलान

लखनऊ: प्रदेश की योगी आदित्यानाथ सरकार-2.0 बुधवार को विधानमंडल में अपना दूसरा आम बजट पेश कर रही है। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट को शायराना अंदाज में पढ़ना शुरू किया वैसे ही जय श्रीराम के नारे से विधानमंडल गूंज उठा। सीएम योगी भी विधानसभा में मौजूद है।  बजट […]

You May Like