हरिद्वार। श्री रविनाथ रमन आयुक्त गढ़वाल मण्डल ने कुम्भ मेला-2021 के अन्तर्गत हरिद्वार में कराये जा रहे कार्यों की कुम्भ की व्यवस्थाओं की तैयारियों की दृष्टि से समीक्षा बैठक एवं स्थलीय निरीक्षण किया।
समीक्षा बैठक के दौरान श्री रविनाथ रमन मण्डलायुक्त को मेलाधिकारी श्री दीपक रावत ने आस्था पथ पर गंगा का पानी पहुंचाने, पुला के निर्माण की स्थिति, गौरीशंकर दीप व बैरागी क्षेत्र में हो रहे कार्यों की प्रगति, जो श्रद्धालु बाहर से आयेंगे, उनके लिये रैन बसेरों की कहां-कहां व्यवस्था होगी, जनपद हरिद्वार के अलग-अलग क्षेत्रों में बनाये जा रहे बस अड्डों के निर्माण की प्रगति, मुख्य-मुख्य भवनों तथा अन्य क्षेत्रों में कुम्भ की थीम, उत्तराखण्ड के आईकाॅन आदि से सम्बन्धित चित्रकारी करवाना आदि निर्माण कार्यों की जानकारी दी।
मण्डलायुक्त ने बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर, पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला, श्री संजय गुंजयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्री सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस. से भी महाकुम्भ के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की।
समीक्षा बैठक के पश्चात मण्डलायुक्त ने सर्वप्रथम आस्था पथ का निरीक्षण किया तथा कार्य करने की गति में तेजी लाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। मेलाधिकारी ने मण्डलायुक्त को बताया कि अण्डर ग्राउण्ड पाइप डालकर गंगा का पानी आस्था पथ पर लाया जायेगा। मौके पर उपस्थित सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दो-तीन दिन में पानी आस्था पथ पर पहुंच जायेगा। उसके पश्चात मण्डलायुक्त आगे बढ़ते हुये वहां पहुंचे, जहां अस्थाई रैम्प का निर्माण कार्य चल रहा था। उन्होंने रैम्प के निर्माण कार्य को काफी नजदीक से देखा।
मण्डलायुक्त आस्था पथ से जब चण्डीदीप की ओर जा रहे थे, तो उन्होंने एन0एच0 के ओवर ब्रिज पर चित्रकारी बनी देखी तो उसके सम्बन्ध में भी उन्होंने अधिकारियों से जानकारी ली। तत्पश्चात मण्डलायुक्त ने गौरीशंकर एरिया का निरीक्षण किया। उसके बाद उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से मौके पर गौरीशंकर दीप में बिजली की व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने गौरीशंकर व बैरागी में स्वीकृत कार्यों को दु्रत गति से पूर्ण किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
मण्डलायुक्त गौरीशंकर दीप से निरीक्षण करते हुये सिंहद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने सिंहद्वार में निर्मित हो रहे फ्लाई ओवर का बारीकी से निरीक्षण किया। मौके पर फ्लाई ओवर के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह फ्लाई ओवर यातायात की दृष्टि से बहुत जरूरी है। उन्होंने मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस फ्लाई ओवर का कार्य युद्ध स्तर पर चलाते हुये, इसे यथाशीघ्र पूरा किया जाये।
श्री रविनाथ रमन ने सिंहद्वार के फ्लाई ओवर से सामने बने घाट पर समुद्र मन्थन के थीम की चित्रकारी एवं चौ0 चरण सिंह घाट पर बनी चित्रकारी देखकर कहा कि इस चित्रकारी से घाट की सुन्दरता काफी बढ़ गयी है।
इन अवसरों पर अपर मेला अधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, श्री रामजी शरण शर्मा, उप मेला अधिकारी श्री अंशुल सिंह, श्री किशन सिंह नेगी, श्री दयानन्द सरस्वती, अपर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कत्याल, सेक्टर मजिस्टेट श्री अजय सिंह, श्री प्रेमलाल, लोक निर्माण, सिंचाई, पेयजल निगम, जल संस्थान, ग्रामीण निर्माण विभाग, सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।