संयुक्त यात्रा रोटेशन व्यवस्था समिति ने चारधाम यात्रा बस किराए में बढ़ोतरी का लिया निर्णय
देहरादून: चारधाम यात्रा का बस किराया इस साल पांच फीसदी तक बढ़ सकता है। चारधाम रोटेशन व्यवस्था समिति की बैठक में ये निर्णय हुआ है। चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। जबकि पंजीकरण 20 फरवरी से शुरू हो जाएंगे।
अगर आप चारधाम यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं। इस बार यात्रा के लिए आपको ज्यादा खर्च करने होंगे। चारधाम यात्रा महंगी होने जा रही है। यात्रा का बस किराया इस साल पांच फीसदी तक बढ़ सकता है। संयुक्त यात्रा रोटेशन व्यवस्था समिति ने सर्वसम्मति से किराए में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है। प्रस्ताव को परिवहन विभाग को भेजा जा रहा है।
चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। ऐसे में यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। चारधाम यात्रा का बस किराया इस साल पांच फीसदी तक बढ़ सकता है। चारधाम रोटेशन व्यवस्था समिति की बैठक में ये निर्णय हुआ है। बैठक में जीएमओयू, टीजीएमओयू, रूपकुंड पर्यटन विकास समिति, सीमांत सहकारी संघ, गढ़वाल मंडल बहुउद्देशीय सहकारी संघ, जीएमसीसी और यूजर्स रामनगर के पदाधिकारी शामिल हुए। पिछले चारधाम यात्रा सीजन में बसों के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी। इस बार चारधाम यात्रा के बस किराए में पांच फीसदी की मामूली बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है। निर्णय का सभी सात कंपनियों के पदाधिकारियों ने समर्थन किया। नए प्रस्ताव के हिसाब से एक धाम की यात्रा करीब 1600 से 1800 और चार धाम की यात्रा 4 हजार से 44 सौ तक खर्च करने पड़ सकते हैं।