जोशीमठ में भू-धंसाव ने बदरीनाथ धाम के खजाने का स्थान परिवर्तन की बढ़ाई चिंता

Prashan Paheli

पीपलकोटी (चमोली) : जोशीमठ में भू-धंसाव ने भगवान बदरी विशाल के खजाने को लेकर भी चिंता बढ़ा दी है। यदि स्थिति और बिगड़ती है तो बदरीनाथ धाम का खजाना पीपलकोटी में मंदिर समिति के निरीक्षण भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

मंदिर समिति के अध्यक्ष द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बदरीनाथ. केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने यहां निरीक्षण कर यह बात कही। कहा कि जरूरत पड़ने पर यहां स्थित निरीक्षण भवन के हॉल को स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा। उन्होंने मंदिर समिति के अधिकारियों के साथ खजाने की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की। चारधाम यात्रा संपन्न होते ही बदरीनाथ. केदारनाथ मंदिर समिति के हेड ऑफिस के साथ ही बदरीनाथ धाम का करोड़ों का खजाना भी जोशीमठ शिफ्ट कर दिया जाता है।

मौजूदा समय में बदरीनाथ के खजाने में करोड़ों की नकदी के अलावा 30 क्विंटल चांदी, 45 किलो से अधिक सोना व जेवरात शामिल हैं। जोशीमठ में भू.धंसाव से स्थिति बिगड़ती जा रही है जिसे देखते हुए खजाने को पीपलकोटी शिफ्ट करने की योजना बनाई जा रही है। मंदिर समिति के अध्यक्ष ने बताया कि अभी नृसिंह मंदिर व मंदिर समिति के कार्यालय को कोई खतरा नहीं है लेकिन भविष्य में खतरे से इनकार भी नहीं किया जा सकता है। इसे देखते हुए पीपलकोटी में मंदिर समिति के निरीक्षण भवन का जायजा लिया गया। यहां बदरीनाथ के खजाने को रखने की योजना है। बता दें कि अब तक शहर के 849 भवनों में दरारें आ चुकी हैं।

Next Post

प्रधानमंत्री मोदी की भाजपा कार्यकर्ताओं को नसीहत, फिल्मों पर अनावश्यक टिप्पणी से बचें

नई दिल्ली (आईएएनएस): प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से फिल्मों के बारे में अनावश्यक टिप्पणी करने से परहेज करने को कहा है। उन्होंने मंगलवार को यहां दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के अंतिम दिन संबोधित करते हुए यह बात कही। अपने संबोधन के दौरान, मोदी ने भाजपा सदस्यों से […]

You May Like