फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पहुंची, दुर्घटना के कारणों का जायजा लिया

Prashan Paheli
देहरादून:  भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार शुक्रवार को हादसे का शिकार हो गई थी। इसके बाद शनिवार सुबह फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पहुंची। टीम ने पहले गुरुकुल नारसन चौकी में खड़ी ऋषभ की गाड़ी का मौका मुआयना किया। इसके बाद टीम घटनास्थल पर पहुंची और हादसे के कारणों की जांच की। नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी और आरटीओ विभाग के अधिकारी भी टीम के साथ वहां पहुंचे। पुलिस टीम का कहना है कि इस दौरान हाईवे पर दुर्घटना स्थल के पास रजवाहे के चलते सड़क की चौड़ाई कम होने को लेकर भी जांच की जाएगी। डीडीसीए के निदेशक श्याम शर्मा क्रिकेटर ऋषभ पंत से मिलने देहरादून मैक्स अस्पताल पहुंचे। DDCA के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने कहा कि ऋषभ पंत की जो अभी तक रिपोर्ट आई है उस हिसाब से उन्हें गंभीर चोटें नहीं आई हैं। हमें उम्मीद है कि 2 महीने में पंत ग्राउंड में होगा। DDCA के निदेशक श्याम शर्मा ऋषभ पंत से मिलने देहरादून पहुंच चुके हैं और BCCI ऋषभ पंत का बेस्ट इलाज करा रहा है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर की जो भी रिपोर्ट आएगी उसी हिसाब से हम पंत को दिल्ली एयरलिफ्ट करेंगे। प्लास्टिक सर्जरी कराने का निर्णय BCCI लेगा। हम ड्राइवर सुशील को सम्मानित भी करेंगे।
Next Post

ऋषभ पंत कार दुर्घटना: उत्तराखंड गुड समैरिटन योजना के तहत हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर, कंडक्टर को सम्मानित करेगा

देहरादून: क्रिकेटर ऋषभ पंत के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसे बचाने में मदद करने वाले हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर और कंडक्टर को केंद्र सरकार के गुड सेमेरिटन अवार्ड के तहत सम्मानित किया जाएगा, उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने कहा, “हमने तय किया है कि सुशील और परमजीत […]

You May Like