जमीन विवाद में पुलिस पर किया पथरावए दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट

Prashan Paheli

हरिद्वार: जनपद के लक्सर स्थित शेरपुर बेला और मारा बेला गांव के दो पक्षों में ग्राम पंचायत की जमीन को लेकर मारपीट हो गयी। दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ा की एक दूसरे पर जमकर पथराव भी किया गया। विवाद के बाद शेरपुर बेला गांव के लोग लक्सर तहसील पहुंचे।

ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एसडीएम से की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान एक पक्ष ने मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी पथराव किया। जिसकी सूचना मिलते ही हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह भी मौके पर पहुंच गए।

एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि शेरपुर और माडा बेला पहले एक ही ग्राम पंचायत थी, लेकिन परिसीमन के बाद दोनों ग्राम पंचायतों को अलग कर दिया गया। विवाद की जड़ दोनों ग्राम पंचायतों की सीमा से सटी हुई गंगा नदी की 8 हेक्टेयर जमीन है। जिसके मालिकाना हक को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है।

एसडीएम ने बताया कि यह सरकारी जमीन है। ऐसे में किसी भी पक्ष को कब्जा करने या फसल बोने का कोई अधिकार नहीं है। यहां गेहूं की फसल बोने को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट और पथराव हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिसकर्मियों पर पथराव की सूचना मिलते ही हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों से मामले की जानकारी जुटाई।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया ग्राम पंचायत की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की है, जिसमें कुछ लोगों ने एक राय होकर पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया। इस मामले में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। स्थित शांतिपूर्ण बनी रहे इसके लिए गांव में पुलिस फोर्स तैनाती की गई है।

Next Post

कपकोट में भूकंप की सूचना पर हुई आपदा-बचाव की श्मॉक ड्रिलश्

नैनीताल: बुधवार सुबह जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र को प्रातः 11 बजे कपकोट, बागेश्वर में 6.5 रिक्टर स्केल के भूकम्प आने तथा इसका असर नैनीताल शहर, रामनगर, कालाढूंगी व धारी में होने और नैनीताल शहर के आजाद क्लॉथ हाउस में आग लगने तथा जीजीआईसी में स्कूली विद्यार्थियों के फंसे होने तथा […]

You May Like