देहरादून: उत्तराखंड के पंचम विधानसभा का तृतीय शीतकालीन सत्र मंगलवार को वंदेमातरम् गान के साथ शुभारंभ हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सदन में मौजूद हैं। इस दौरान विपक्ष ने अंकिता प्रकरण सहित कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग की गई।
मंगलवार सुबह 11 बजे सत्र की कार्यवाही शुरू होते हुई। इस दौरान विपक्ष के प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या ने अंकिता भंडारी को लेकर चर्चा की मांग की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कुछ विधायक यानी 4 का नाम मांगा, जिस पर नेता प्रतिपक्ष ने एतराज जताते हुए कहा कि सभी को मौका मिलनी चाहिए।
विपक्ष की मांगों पर विधानसभा अध्यक्ष ने नियम 58 में क़ानून व्यवस्था पर संक्षिप्त में 06 विधायकों को बात रखने का आश्वासन दिया। तब विपक्ष के विधायक माने और प्रश्नकाल शुरू हुआ। वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल शाम चार बजे सदन के पटल पर 4867 करोड़ का अनुपूरक बजट रखेंगे।
किच्छा कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने अपने विधानसभा में कानून व्यवस्था को लेकर विधानसभा के बाहर धरना दिया।
सदन में मंत्री सतपाल महाराज, संसदीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, गणेश जोशी,सौरव बहुगुणा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, चकराता विधायक प्रीतम सिंह,उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी सहित अन्य विधायक मंत्री सदन में मौजूद रहे।