नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को इंडोनेशिया के बाली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि बहुपक्षीय शिखर सम्मेलन विश्व नेताओं से विभिन्न मुद्दों पर विचारों के आदान-प्रदान के लिए अद्भुत अवसर प्रस्तुत करते हैं।
प्रधानमंत्री ने बाली में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मार्क रुट्टे और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री ने सेनेगल के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ के वर्तमान अध्यक्ष मैकी साल और विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मलपास से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने सेनेगल को अफ्रीका में एक महत्वपूर्ण विकास भागीदार बताया। वहीं विश्व बैंक के अध्यक्ष मालपास के साथ हुई बातचीत को उन्होंने सार्थक चर्चा बताया।