मुख्यमंत्री धामी ने की मानसी नेगी और एथलीट सूरज पंवार को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा

Prashan Paheli

देहरादून: 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 10 कि.मी. रेस वाक में नेशनल रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाली मानसी नेगी और एथलीट सूरज पंवार ने मुख्यमंत्री से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दोनों एथलीट को एक-एक लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोनों एथलीट को आगामी खेलों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे भी राज्य सरकार की ओर से ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को हर संभव मदद जाएगी।

मुख्यमंत्री ने दोनों एथलीट के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। खेल विभाग की नियमावली के मानकों के अनुसार पदक जीतने पर जो धनराशि दी जाती है। इन दोनों खिलाड़ियों को वह धनराशि भी दी जाएगी।

इस मौके पर उप क्रीड़ा अधिकारी व इन दोनों खिलाड़ियों के कोच अनूप बिष्ट व एथलीट मनीष बिष्ट मौजूद थे।

Next Post

विधानसभा अध्यक्ष ने उपराष्ट्रपति से शिष्टाचार भेंट कर समसामयिक विषयों पर की चर्चा

देहरादून:  विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने दिल्ली में उपराष्ट्रपति निवास पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार भेंट कर केदारनाथ धाम की प्रतिकृति भेंट की। इस दौरान पर दोनों के बीच विभिन्न समसामयिक विषयों को लेकर चर्चा हुई। इस मौके पर उपराष्ट्रपति ने विधानसभा अध्यक्ष से उत्तराखंड विधानसभा के सत्र […]

You May Like