एफआईएच महिला राष्ट्र कप के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम का ऐलान

Prashan Paheli

नई दिल्ली: हॉकी इंडिया ने बुधवार को एफआईएच महिला राष्ट्र कप 2022 के लिए 20 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम का ऐलान कर दिया। टूर्नामेंट के लिए सविता को कप्तान और दीप ग्रेस एक्का को उप कप्तान बनाया गया है। यंग फॉरवर्ड ब्यूटी डुंगडुंग को टीम में चुना गया है, जबकि अनुभवी मिडफील्डर नवजोत कौर ने टीम में वापसी की है।

टीम के बारे में बात करते हुए भारतीय महिला हॉकी के मुख्य कोच जननेके शोपमैन ने कहा, मैं इस शिविर में पूरे खेल समूह के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। हमारा स्तर ऊंचा हो रहा है और समूह बहुत प्रतिस्पर्धी है। 20 खिलाड़ियों को चुनना मुश्किल था, लेकिन मेरा मानना है कि इस समूह के पास अच्छा प्रदर्शन करने और यह दिखाने का अच्छा मौका होगा कि हम किस पर काम कर रहे हैं।

भारतीय महिला हॉकी टीम

गोलकीपर्स- सविता (कप्तान), बिचु देवी खरीबाम

डिफेंडर्स- दीप ग्रेस एक्का (उप कप्तान), गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी

मिडफील्डर्स- निशा, सलीमा टेटे, सुशीला चानू पुखरंबम, मोनिका, नेहा, सोनिका, ज्योति, नवजोत कौर

फारवर्ड्स – वंदना कटारिया, लालरेम्सियामी, नवनीत कौर, संगीता कुमारी, ब्यूटी डंगडुंग

Next Post

बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को होंगे बंद

देहरादून: श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को अपराह्न 3 बजकर 35 मिनट पर शीतकाल के लिए बन्द होंगें। कपाट बन्द किए जाने से पूर्व पंच पूजाओं के तहत 15 नवंबर से पूजाएं प्रारम्भ होंगीं। धर्माधिकारी आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल के अनुसार 15 नवंबर को भगवान गणेश की पूजा के […]

You May Like