अंकिता भंडारी कांड के आरोपित पुलकित के वनन्तरा रिसोर्ट में लगी आग, पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप

Prashan Paheli
हरिद्वार: उत्तराखंड के अंकिता हत्याकांड के बाद चर्चा में आए पुलकित आर्य की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. यह फैक्ट्री स्वदेशी आयुर्वेद के नाम से थी. फैक्ट्री में आग किन वजहों से लगी है, इसका पता नहीं चल पाया है। अंकिता भंडारी केस के बाद एसआईटी ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया था। पुलकित आर्य की ये फैक्ट्री वनंतरा रिजॉर्ट से सटी हुई है। अंकिता भंडारी हत्याकांड में डीआईजी (लॉ एंड ऑर्डर) पी रेणुका देवी के नेतृत्व में बनी एसआईटी जांच कर रही है। उन्होंने बताया था कि वनंतरा रिजॉर्ट में वीआईपी के लिए अलग से प्रेसिडेंशियल सुइट की व्यवस्था थी, जिसमें ठहरने वाले वीआईपी को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जाता था। हालांकि वह वीआईपी कौन था अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। अंकिता मर्डर केस के बाद स्थानीय लोगों ने 24 सितंबर को पुलकित आर्य के रिजॉर्ट के पिछले हिस्से में जहां अचार की फैक्ट्री है, उसे आग के हवाले कर दिया था. पहले लोगों ने यहां तोड़फोड़ की थी। इसके साथ ही गुस्साए लोगों ने बीजेपी विधायक रेणु बिष्ट की कार में भी तोड़फोड़ की थी। बता दें कि पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर स्थित गंगा भोगपुर स्थित वनंतरा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके अन्य दो साथियों ने रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की 18 सितंबर की रात नहर में फेंककर हत्या कर दी थी। मामला सामने आने के बाद रिसॉर्ट मालिक ने ही राजस्व क्षेत्र में अंकिता भंडारी की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी। उसके बाद 19 साल की अंकिता का शव बीते 24 सितंबर को ऋषिकेश के नजदीक चिल्ला नहर से बरामद किया गया था। पुलिस ने बताया कि 18 सितंबर की शाम को पुलकित और अंकिता का रिजॉर्ट में झगड़ा हुआ था. पुलकित ने कहा कि अंकिता गुस्से में है, इसे लेकर ऋषिकेश चलते हैं। एक आरोपी सौरभ भास्कर ने बताया कि सभी लोग बैराज होते हुए एम्स के पास पहुंचे. लौटते समय अंकिता और पुलकित एक स्कूटी पर थे. मैं और अंकित साथ में आए। हम बैराज चौकी से करीब 1.5 किमी पहुंचे, तो पुलकित अंधेरे में रुक गया था. हम भी रुक गए। सौरभ ने पुलिस को बताया कि हम वहीं रुककर शराब पीने लगे. इस दौरान अंकिता और पुलकित में फिर विवाद हो गया। अंकिता हमें अपने साथियों के बीच बदनाम करती थी। हमारी बातें अपने साथियों को बताती थी कि हम उसे कस्टमर से संबंध बनाने के लिए कहते हैं. अंकिता कहने लगी कि वह रिजॉर्ट की हकीकत सबको बता देगी और उसने पुलकित का मोबाइल नहर में फेंक दिया. अंकिता हमसे हाथापाई करने लगी तभी हमने गुस्से में उसे धक्का दे दिया और वह नहर में गिर गई।
Next Post

मुख्यमंत्री धामी ने नशा मुक्ति दौड़ को दिखायी हरी झंडी,बोले- 2025 तक देवभूमि को नशा मुक्त करने का संकल्प

देहरादून: मुख्यमंत्री ने पुलिस की ओर से रविवार को पुलिस लाइन में नशामुक्त मुहिम के साथ रन फ़ॉर यूनिटी और रन अगेन्ट्स ड्रग्स थीम पर आयोजित देहरादून मैराथन का फ्लैग ऑफ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने संकल्प दिलाते हुए कहा कि उत्तराखंड को 2025 तक नशा मुक्त करना है। इस […]

You May Like