देहरादूनः मैराथन में 12 देशों के 104 एथलीटों ने कराया पंजीकरण

Prashan Paheli
देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की ओर से देवभूमि को 2025 तक नशामुक्त करने की मुहिम के साथ रन फॉर यूनिटी व रन अगेंस्ट ड्रग्स थीम पर 30 अक्टूबर को हंस फाउण्डेशन देहरादून मैराथन आयोजित कर रहा है। इसमें शामिल होने के लिए 12 देशों के 104 एथलीटों और 24 राज्यों व केन्द्र शासित 04 राज्यों के 13540 लोगों ने पंजीकरण कराया है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने बताया कि लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने की प्रतिबद्धता और मुख्यमंत्री के देवभूमि को 2025 तक नशामुक्त करने की मुहिम के साथ रन फॉर यूनिटी व रन अगेंस्ट ड्रग्स थीम पर हंस फाउण्डेशन देहरादून मैराथन आयोजित की जा रही है। हंस फाउण्डेशन देहरादून मैराथन में अभीतक 12 देशों के 104 एथलीटों ने पंजीकरण कराया है। इनमें अफगानिस्तान के 5, यूनाइटेड किंगडम के 8, बेलीज-का 1, संयुक्त राज्य के 5, पेरू 1, अंडोरा 1, नेपाल 77, डोमिनिकन गणराज्य 1, अल्जीरिया 1, दक्षिण सूडान 1, सोमालिया 2, इथियोपिया 1 एथलीट शामिल हैं। साथ ही 24 राज्यों एवं 04 केन्द्र शासित प्रदेशों से उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, ओडिशा, बिहार, गुजरात, पंजाब, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, नई दिल्ली, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर सहित कुल 13 हजार 540 लोगों की ओर से पंजीकरण किया गया है। 21 किमी में कुल 2808 (2597 पुरुष व 211 महिला), 10 किमी में कुल 4285 (3610 पुरुष व 675 महिला) प्रतिभागियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है। मैराथन के साथ विषय जागरूकता के लिए आयोजित 03 किमी की फन रन में कुल 6447 (4891 छात्र व 1556 छात्राओं) छात्रों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर है। मैराथन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को 28 व 29 अक्टूबर को पुलिस लाइन रेसकोर्स देहरादून में प्रातः 11ः30 बजे से सायं 06 बजे तक बीबीआई नम्बर वितरित किये जायेंगे। हाफ मैराथन में विभिन्न श्रेणियों में विजेता प्रतिभागियों को 10 लाख रुपये और सांत्वना पुरस्कार दिये जायेंगे। इसके साथ 21 किमी एवं 10 किमी में सभी प्रतिभागियों को निःशुल्क टाइमिंग चिप दी जाएगी। 21 किमी फिनिश करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी और 10 किमी में टॉप 10 प्रतिभागियों को फिनिशर मेडल प्रदान किए जायेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से 07ः35 बजे मैराथन को फ्लैग ऑफ किया जायेगा। इस दौरान हंस फाउंडेशन की संस्थापिका माता मंगला भी उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक कैलाश खैर एवं युवा रैपर गौरव मनकोटी की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी। डीजीपी ने कहा है कि उत्तराखण्ड पुलिस की मैराथन लोगों का विश्वास जीतने में निश्चित ही सफल होगी और युवा एनर्जी को सकारात्मक दिशा मिलेगी।
Next Post

भरोसा : योगी के पास आ रहे बिहार तक से फरियादी

गोरखपुर: उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों का भरोसा अब केवल यूपी तक ही सीमित नहीं रहा। दूसरे प्रांतों के लोगों में भी योगी का क्रेज बढ़ने लगा है। इसके प्रमाण मंगलवार को गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में लगे जनता दर्शन मे मिला। मंगलवार को यहां आने वाले […]

You May Like