ऐपण कला से विधानसभा अध्यक्ष ने सजाया शासकीय आवास का आंगन

Prashan Paheli
देहरादून: धनतेरस पर्व पर शनिवार को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने देहरादून स्थित अपने शासकीय आवास पर ऐपण कला के जरिए मां लक्ष्मी के चरण और कई सुंदर कलाकृतियां बनाकर दीपावली की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने आह्वान किया कि इस दीपावली उत्तराखंड की गौरवशाली परंपरा एवं संस्कृति के संरक्षण के लिए घर के आंगन और दहलीज को सुंदर और आकर्षण बनाने के लिए ऐपण कला का प्रयोग जरूर करें। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमारे रीति रिवाज एवं परंपराओं में शुभ अवसरों पर ऐपण बनाने से घर में खुशहाली व सुख- समृद्धि आती है। इसी कारण उत्तराखंड में मांगलिक अवसरों पर इसका खास महत्व रहता है। इस लोककला का जीवित रखने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष ने अपने पूरे आवास पर गेरू (लाल मिट्टी) से जगह लीप कर उस पर चावल के आटे में पानी मिलाकर सफेद लकीरें डाली एवं विभिन्न कलाकृतियां बनाई। विधानसभा अध्यक्ष ने धनतेरस पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए धन, समृद्धि और ऐश्वर्य के लिए धन के देवता कुबेर के साथ भगवान धन्वंतरि से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि खुशी देने और बांटने से बढ़ती है, इसलिए इस दीपावली को स्वदेशी सामानों की खरीद कर आत्मनिर्भर भारत को मज़बूत करने में अपना सहयोग प्रदान करें।
Next Post

करदाताओं को संतोष कि अब उनके पैसे से गरीबों की हो रही सेवा: प्रधानमंत्री

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि देश के करोड़ों करदाताओं को आज संतोष है कि उनके लिए धन का इस्तेमाल करोड़ों लोगों का पेट भरने और उनकी सेवा करने के काम आ रहा है। पिछली सरकारें गरीबों को बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए तरसाती […]

You May Like