चीन के मोर्चे पर तैनात जवानों को रसद सामग्री पहुंचाने के लिए भारत को 363 ड्रोन की तलाश

Prashan Paheli
नई दिल्ली: चीन सीमा पर उच्च ऊंचाई क्षेत्रों पर तैनात जवानों को रसद सामग्री पहुंचाने के लिए भारतीय सेना ने 363 ड्रोन की तलाश शुरू की है। पैदल सेना को उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लिए सहायक उपकरण के साथ 163 रसद ड्रोन और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लिए 200 लॉजिस्टिक ड्रोन की जरूरत है। सेना ने फास्ट ट्रैक तरीके से ड्रोन खरीदने के लिए स्वदेशी कंपनियों से 11 नवंबर तक निविदाएं भी मांगी हैं। भारत लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक चीन के साथ 3,400 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) साझा करता है। करीब 16 हजार फीट ऊंची पहाड़ियों की अग्रिम चौकियों पर तैनात जवानों तक रसद सामग्री पहुंचाने के लिए फिलहाल चिनूक हेलीकाप्टर को इस्तेमाल में लाया जा रहा है। सेना अब उच्च ऊंचाई क्षेत्रों पर सैनिकों तक खाद्य सामग्री ले जाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करने की योजना के तहत मजबूती से आगे बढ़ रही है। भारतीय सेना अब तकनीकी युद्ध की तैयारी के चलते जल्द ही ”ड्रोन रेजिमेंट” बनाने की तैयारी में है। इसके लिए सेना ने हाल ही में महाराष्ट्र की कंपनी आइडिया फोर्ज से 140 करोड़ रुपये का सौदा किया है। भारतीय सेना अब चीन सीमा पर परिचालन रसद बढ़ाने के लिए कामिकेज ड्रोन, आर्टिलरी ड्रोन, सशस्त्र ड्रोन स्वार खरीदना चाहती है। सेना ने 363 ड्रोन खरीदने के लिए सोमवार को स्वदेशी कंपनियों के लिए निविदाएं भी जारी कर दी हैं। रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) में कहा गया है कि ड्रोन का वजन 100 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए और तेज हवाओं का सामना करने में सक्षम होना चाहिए। बोलियां जमा करने की आखिरी तारीख 11 नवंबर रखी गई है। प्रस्तुत की जाने वाली बोलियां ”खरीदें (भारतीय) श्रेणी” के तहत ली जाएंगी। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इस तरह के ड्रोन सैनिकों या कुलियों के साथ आपूर्ति और गोला-बारूद ले जाने के लिए पशु परिवहन की आवश्यकता को कम कर देंगे। ड्रोन में कम से कम 10 किलोमीटर की मिशन रेंज होनी चाहिए और कम से कम 1,000 लैंडिंग का शेल्फ जीवन हो। ड्रोन के निर्माण में कम से कम 50 प्रतिशत से 60 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री होने के साथ ही ऑपरेटरों और रखरखाव कर्मियों के लिए एक प्रशिक्षण पैकेज भी होना चाहिए। फिलहाल 363 ड्रोन खरीदने के लिए निविदाएं जारी की गई हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर और ड्रोन शामिल किए जाएंगे।
Next Post

डोला-पालकी आंदोलन के सूत्रधार जयानन्द हमेशा संघर्षरत रहे: सतपाल महाराज

देहरादून: पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि डोला-पालकी आन्दोनल के ध्वजवाहक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं समाज सुधारक स्व. जयानन्द भारतीय एक जातिविहीन समाज की स्थापना के लिए हमेशा संघर्षरत रहे। सतपाल महाराज सोमवार को संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व समाज सुधारक जयानन्द […]

You May Like