मुख्यमंत्री धामी ने किया आईएसबीटी का औचक निरीक्षण

Prashan Paheli

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को आईएसबीटी देहरादून का औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी में यात्रियों के बैठने, पेयजल, स्वच्छता, शौचालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने यात्रियों से मुलाकात की, और आइएसबीटी में यात्रियों के पेयजल, बैठने की उचित व्यवस्था, परिसर एवं शौचालय की स्वछता की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के समय परिवहन निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों यात्रियों की सुविधा के नजरिये से सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं महीने बाद फिर आऊंगा मुझे गन्दगी नहीं चाहिए। उन्होंने स्वयं ISBT में लगे वॉटर ATM में खुद सिक्का डालकर पानी निकाला और पिया।

उत्तराखंड राज्य के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आईएसबीटी में अचानक देखकर यात्री हैरान रह गए। अचानक साक्षात मुख्यमंत्री धामी को अपने सामने देख पहले तो यात्रियों को एक पल के लिए इस बात पर विश्वास नहीं हुआ। इसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने स्वयं आगे बढ़कर उत्तराखंड रोडवेज की सामान्य एवं वॉल्वो बस में सवार यात्रियों से बातचीत कर आईएसबीटी देहरादून की सुविधाओं के बारे में लोगों की राय जानी।

Next Post

ऋण प्राप्त करने वालों के प्रकरण तेजी से निपटनाएं बैंक :आनंदवर्द्धन

देहरादून: बैंक उपभोक्ताओं और ऋण प्राप्त कर्ताओं के मामलों के त्वरित निस्तारण किए जाएं। यह निर्देश अपर मुख्य सचिव आनन्दवर्द्धन ने दिया है। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में आनंदवर्द्धन ने सभी बैंकों से कहा है कि विभिन्न योजनाओं के तहत प्रदान किए जाने वाले ऋण आवेदनों का त्वरित […]

You May Like