एडलवाइस पर्सनल वेल्थ की नई शाखा का दून में विस्तार

Prashan Paheli

देहरादून: वित्तीय समूह एडलवाइस पर्सनल वेल्थ ने अपने हितधारकों के लिए नई शाखा के साथ देहरादून में अपना विस्तार किया है।

शुक्रवार को राजपुर रोड स्थित एक होटल में एडलवाइस वेल्थ मैनेजमेंट के अध्यक्ष और पर्सनल वेल्थ के हेड राहुल जैन ने पत्रकारों से बातचीत में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि राजपुर रोड देहरादून में अपनी नई शाखा शुरू की है। शाखा प्रतिनिधि से आमने-सामने बातचीत के साथ-साथ ग्राहकों के व्यापक वर्ग को उनके प्रश्नों को जल्द से जल्द हल करने के लिए सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि एडलवाइस पर्सनल वेल्थ, एडलवाइस वेल्थ मैनेजमेंट (ईडब्ल्यूएम) का एक प्रभाग, जो एचएनआई और वेतनभोगी पेशेवरों की जरूरतों को पूरा करता है। एडलवाइस पर्सनल वेल्थ ने वित्तीय वर्ष 2022 में 68 प्रतिशत वार्षिक-दर-की वृद्धि दर्ज की। देहरादून में एप्लिकेशन का लाभ उठाने वाले निवेशकों में साल-दर-साल 41 प्रतिशत की वृद्धि का खुलासा किया है। वर्तमान में हमारी 65 से अधिक शाखाओं में उपस्थिति है। वित्त वर्ष 2023 के अंत तक इसे 100 से अधिक शाखाओं तक बढ़ाने की योजना है।

उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि हम देहरादून में ग्राहकों को उनकी निवेश आवश्यकताओं के अनुरूप कई प्रकार की सेवाएं प्रदान करने में सक्षम होंगे। हम वित्तीय वर्ष 2023 के अंत तक देहरादून में अपने उपयोगकर्ता आधार को 20 प्रतिशत तक बढ़ाने के लक्ष्य के साथ काम करेंगे।

उन्होंने बताया कि ईएमटी एप्लिकेशन ने पूरे देहरादून में उपयोगकर्ता आधार में उल्लेखनीय वृद्धि दिखाई है। देहरादून में ईएमटी एप्लिकेशन का लाभ उठाने वाले निवेशकों में 41 प्रतिशत साल-दर-साल वृद्धि हुई है।

Next Post

कलियर उर्स को लेकर डीएम व एसएसपी ने की बैठक, अव्यवस्थाओं पर भड़के

हरिद्वार: कलियर उर्स की व्यवस्थाओं को लेकर डीएम और एसएसपी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान व्यवस्थाएं दुरुस्त न होने पर डीएम ने नाराजगी जताई और जल्द से जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा। कलियर में साबिर पाक का 754वां उर्स शुरू हो चुका […]

You May Like