वनडे महिला क्रिकेट : भारत ने 23 साल बाद इंग्लैंड में जीती सीरीज, दूसरे मैच में इंग्लैंड को 88 रन से हराया

Prashan Paheli

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मैच 88 रन से जीत लिया। इसके साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में 23 साल बाद सीरीज जीतकर इतिहास दोहराया है। बुधवार को खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत की स्टार ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना महिला वनडे में सबसे तेज तीन हजार रन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी बन गईं।

सीरीज का दूसरा मुकाबला इंलैण्ड के कैंटरबरी में खेला गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 333 रन का स्कोर खड़ा किया। यह इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का वनडे में सबसे बड़ा और महिला वनडे में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तूफानी शतक जड़ दिया है। कौर ने 143 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 111 गेंदों की अपनी पारी में 18 चौके और 4 छक्के लगाए। उनका वनडे क्रिकेट में 5वां शतक है। वह इंग्लैंड में महिला वनडे में शतक लगाने वाली एशिया की पहली कप्तान हैं। दूसरे वनडे में मंधाना ने 51 गेंद पर 40 रन बनाए। इसके साथ ही मंधाना वनडे में तीन हजार रन पूरे करने वाली भारत की तीसरी बल्लेबाज बन गई हैं। उनसे पहले मिताली और मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर तीन हजार रन बना चुकी हैं।

भारतीय टीम के पांच विकेट पर 333 रन के जवाब में इंग्लैण्ड टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज मात्र 47 रन पर आउट हो गए। ऐलिस कैप्सी ने स्थिति को सुधारा लेकिन वह भी 36 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हो गईं। इंग्लैंड टीम 34 ओवर तक आठ विकेट पर केवल 187 रन ही बना सकी थी। इंग्लैंड की पूरी टीम 50 ओवर में 245 रन बनाकर आउट हो गई। इंग्लैंड के खिलाफ रेणुका सिंह ने चार विकेट हासिल किए जबकि दयालन हेमालथा को दो विकेट मिले और दीप्ति व शेफाली को एक-एक विकेट मिला।

उल्लेखनीय है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में खेली जा रही तीन मैचों की श्रृंखला में अब तक दो मैच जीत चुकी है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 23 साल बाद इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीती है। इससे पहले भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में 1999 में पहली और आखिरी बार 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया था।

Next Post

चार धाम यात्रा के लिए डेडीकेटेड बारामासी व्यवस्था तैयार की जाएं : मुख्य सचिव

देहरादून: मुख्य सचिव ने कहा कि चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आने वाले समय के लिए हमें अपने यात्रा सिस्टम को और मजबूत बनाने के लिए डेडीकेटेड बारामासी व्यवस्था को जरूरत बताया। बुधवार को सचिवालय में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधू ने पर्यटन और यूटीडीबी अधिकारियों […]

You May Like