शिंजो आबे के अंतिम संस्कार के विरोध में शख्स ने खुद को लगाई आग, पुलिस अधिकारी भी झुलसा

Prashan Paheli
टोक्यो: जापान की राजधानी टोक्यो में एक शख्स ने पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के अंतिम संस्कार के विरोध में खुद को आग लगा ली। जापानी टीवी असाही के मुताबिक एक व्यक्ति ने शिंजो आबे के अंतिम संस्कार का विरोध करने के लिए जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय के पास सड़क पर खुद को आग लगा ली। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने आग बुझाने का भी प्रयास किया। लेकिन वह भी इस आग की चपेट में आकर झुलस गया। इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जापानी टीवी असाही के अनुसार, घटना के बाद मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को इकट्ठा कर पूरे मामले की जांच कर रहा है। आबे को 8 जुलाई को जापान के शहर नारा में चुनाव प्रचार के दौरान गोली मार दी गई थी। स्थानीय मीडिया के अनुसार, जापान सरकार ने 27 सितंबर को पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार का समय निर्धारित किया है। उनके अंतिम संस्कार में दुनिया भर के देशों के राष्ट्रध्यक्ष भी शामिल होंगे। जापान के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे शिंजो आबे ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए 2020 में पद छोड़ दिया था। वह 2006 से 2007 और फिर 2012 से 2020 तक दो बार जापान के प्रधानमंत्री रहे थे।
Next Post

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीजर: देहरादून लेग के पहले मैच में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच होगी रोमांचक जंग

देहरादून: वेस्टइंडीज लीजेंड्स की टीम बुधवार रात यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के 13वें मैच में न्यूजीलैंड लीजेंड्स से भिड़ेगी। 01 अक्टूबर तक चलने वाले टूर्नामेंट के देहरादून चरण का यह पहला मैच होगा। इंदौर में इंग्लैंड लीजेंड्स पर 8 विकेट की जीत के […]

You May Like