देहरादून: मुख्यमंत्री ने चम्पावत जनपद के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौनकाण्डे में शौचालय की छत गिरने से कक्षा 03 में अध्ययनरत एक छात्र की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि सभी सरकारी स्कूल भवनों का निरीक्षण कर लिया जाए। जहां जरूरी हो वहां भवनों के मरम्मत संबंधी काम करवा लिया जाए। यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि कक्षाएं पूरी तरह से सुरक्षित भवनों में ही संचालित हो।
बुधवार को घटना की जानकारी देते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र सक्सेना ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौनकाण्डे में 14 सितम्बर को एक दु:खद घटना में विद्यालय में कक्षा 03 में अध्ययनरत छात्र चन्दन सिंह पुत्र गोधन सिंह का आकस्मिक निधन हो गया। विद्यालय में एक अन्य शौचालय भी बना हुआ था, जो कि छात्रों द्वारा प्रयोग में लाया जा रहा था। जिस शौचालय की छत गिरने से दुर्घटना हुयी, यह निष्प्रोज्य (प्रयोग में नहीं) था। मध्यावकाश में खेल-खेल में विद्यार्थी उस निष्प्रयोज्य शौचालय की छत पर चढ़ गये, जिससे कि भार अधिक होने के कारण दुघर्टना घटित हुयी।