एशिया कपः श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर जीता खिताब

Prashan Paheli
दुबई: श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है। एशिया कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 23 रन से हरा दिया है। श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 170 बनाये थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम 147 रन पर ही ढेर हो गई। श्रीलंका की तरफ से भानुका राजपक्षे ने 71 रन की नाबाद पारी खेली। एशिया कप टी-20 का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। इस खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के खोकर 170 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 147 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने 49 गेंदों में 55 रन की पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से मदुशन ने तीन और हसरंगा ने एक ही ओवर में तीन विकेट लिए। उल्लेखनीय है कि श्रीलंका छठी बार एशिया कप चैंपियन बन गया है। सबसे पहले 1986 में यह खिताब जीता था। इसके बाद साल 1997, 2004, 2008, 2014 में खिताब जीता जबकि भारत सबसे ज्यादा सात बार यह खिताब जीत चुका है। वहीं पाकिस्तान ने आखिरी बार वर्ष 2012 में यह खिताब जीता था। तब उसने फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को दो रनों से मात दी थी।
Next Post

देश में कोरोना के 5,221 नए मरीज मिले, 11 की मौत

नई दिल्ली: पिछले 24 घंटे में सोमवार सुबह आठ बजे तक देश में कोरोना के 5,221 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 5,975 है। जबकि कोरोना संक्रमित 11 संक्रमितों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में […]

You May Like