उत्तराखंड बास्केटबॉल अंडर-16 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ

Prashan Paheli

हरिद्वार: गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दयानंद स्टेडियम में उत्तराखंड बास्केटबॉल अंडर-16 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार ने किया। इस अवसर पर उन्होंने मैदान में उपस्थित प्रदेश की आई हुई सभी टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

अजेय कुमार ने कहा कि खेल में जीत-हार महत्वपूर्ण नहीं होता है, बल्कि खेल में प्रतिभाग करना और खेल भावना से खेलना बच्चों में सकारात्मक सोच को पैदा करता है। जो भी टीम उपविजेता होगी, उसको बड़े आत्मविश्वास के साथ और प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से राष्ट्रीय टीम के लिए जिन भी टीम के खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, उनको मेरी शुभकामनाएं हैं। यह सभी खेल और टूर्नामेंट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खेलो इंडिया अभियान को भी आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

प्रतियोगिता के द्वितीय सत्र में उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा जिस स्तर के खिलाड़ी हैं और प्रतियोगिताएं आयोजित हो रहीं हैं, उसे देखते हुए यहां एक राष्ट्रीय स्तर का सुविधा युक्त बास्केटबॉल कोर्ट के लिए प्रयास करना चाहिए।

इस पर शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने शीघ्र ही बास्केटबॉल कोर्ट बनाने के लिए अपनी सहमति प्रदान की। उन्होंने हरिद्वार में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों और उनके अधिकारियों का स्वागत किया।

प्रतियोगिता के पहले दिन बालक वर्ग में पहला मैच रुड़की और पिथौरागढ़ के बीच खेला गया, जिसमें रुड़की ने जीत दर्ज की। दूसरा मैच मसूरी और नैनीताल के बीच खेला गया जिसमें नैनीताल ने 21-1 व तीसरा मैच हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट और अल्मोड़ा के बीच खेला गया, जिसमें हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट ने 42-14 से जीत दर्ज की।

बालिका वर्ग में प्रथम मैच नैनीताल और टिहरी के बीच खेला गया, जिसमें नैनीताल ने 33-12 से जीत दर्ज की। दूसरा मैच रुड़की और ऋषिकेश के बीच खेला गया, जिसमें रुड़की ने 22-12 से जीत हासिल की। तीसरा मैच हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट और टिहरी के बीच खेला गया, जिसमें हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट ने 22-10 से जीत दर्ज की।

Next Post

राज्यपाल से निर्मल आश्रम के बाबा जोध सिंह ने की भेंट

देहरादून: उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) से शुक्रवार को राजभवन में निर्मल आश्रम, ऋषिकेश के संत बाबा जोध सिंह ने मुलाकात की। इस मौके पर राज्यपाल सिंह ने निर्मल आश्रम के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आश्रम के सेवाभाव कार्य प्रशंसनीय है। निर्मल आश्रम शिक्षा […]

You May Like