उत्तराखंड के 3 जनपदों में बदल फटे, राहत बचाव कार्य जारी

Prashan Paheli
देहरादून: उत्तराखंड में एक बार बारिश ने फिर कहर बरपाया है। देहरादून, पौड़ी और टिहरी में बादल फटने की घटनाएं हुई हैं। कई लोगों के लापता हो गए हैं जबकि कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को जौलीग्रांट अस्पताल भेजा गया है।
सचिव आपदा प्रबंधन रंजीत सिन्हा ने शनिवार को बताया कि प्रदेश में बारिश की आपदा के चलते हुए अब तक 4 लोगों की मौत हुई है और 13 लोगों के लापता होने की जानकारी है। 12 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन को एयरलिफ्ट करके अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
उन्होंने बताया कि भारी बारिश से अब तक प्रदेश में 34 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। 73 पशुओं की मौत हो चुकी है। कई स्थानों पर सम्पर्क मार्ग भी टूट गए हैं। इसके कारण क्षेत्र का सम्पर्क कट गया है। कुछ गांवों के भी सम्पर्क टूट गए हैं। मुख्यमंत्री ने कुमाल्डा और उसके आसपास आपदा प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण के बाद अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थानों ले जाया जाए और उन्हें समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए।
Next Post

हरिद्वार में बदमाशों के हौसले बुलंद, गोली मारकर बाइक और मोबाइल लूटा

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में अपराधियों के हौसंले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला कोतवाली रानीपुर क्षेत्र का है।बदमाशों ने यहां पिरान कलियर शरीफ के एक सेवादार को गोलीमार कर उसकी बाइक और मोबाइल लूट लिया। सेवादार को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर […]

You May Like