विश्व हाथी दिवस पर लिया गजराज को बचाने का संकल्प

Prashan Paheli
हरिद्वार: विश्व हाथी दिवस के अवसर पर हाथियों का घर कहे जाने वाले राजाजी राष्ट्रीय पार्क के चीला रेंज में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। पार्क अधिकारियों द्वारा राजाजी पार्क की प्रसिद्ध व सैलानियों की प्रिय हथिनी रही अरुंधति की समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने राजाजी के पालतू हाथी राजा, राधा, रंगीली, रानी, जानी व सुल्तान को फल खिलाये तथा हाथियों को बचाने का संकल्प लिया। हाथी दिवस के अवसर पर एक ओर जहां पार्क में कई योजनाओं को लेकर काम कर रही डब्ल्यूडब्ल्यूएफ ने मोतीचूर रेंज में टाइगर मॉनिटरिंग में कार्य करने वाले दैनिक श्रमिकों को वाइल्ड लाइफ से जुड़ी किट सौंपी वहीं हीरो मोटो कॉर्प ने सीएसआर फंड से वन कर्मियों को नियमित गस्त के लिए 13 मोटर साइकिलें प्रदान कीं, जिनको राजाजी के निदेशक द्वारा फ्लैग ऑफ़ कर गश्त के लिए रवाना किया गया। पार्क निदेशक साकेत बडोला ने कहा कि आज सभी लोगों को वन्यजीवों को बचाने के लिए जागरूक होना पड़ेगा। जंगली गजराज के खत्म होते कॉरिडोर को लेकर उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है, जिसको लेकर कार्ययोजना तैयार की जा रही है । उम्मीद है कि इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से युवा पीढ़ी इन वन्यजीवों को बचाने में अहम भूमिका निभाएगी। इस मौके पर राजाजी के हरिद्वार वॉर्डन रविन्द्र पुंडीर, चीला वार्डन प्रशांत हिन्दवान , रेंज अधिकारी चीला अनिल पंन्यूली, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ से एके सिंह, वीएस तोमर और बोपन्ना समेत राजाजी राष्ट्रीय पार्क के कई वन कर्मचारी मौजूद रहे।
Next Post

देवीधुरा के बग्वाल मेले में पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, मां वाराही मंदिर में की पूजा अर्चना

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को चंपावत जिले के देवीधुरा स्थित मां वाराही धाम में लगने वाले प्रसिद्ध बग्वाल मेले में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मां वाराही मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर राज्य की खुशहाली की कामना की एवं मां वाराही धाम में […]

You May Like