निर्माणधीन होटल का पुस्ता गिरने से एक मकान क्षतिग्रस्त

Prashan Paheli
देहरादून: मसूरी में सनी लॉज कॉटेज के पास भूस्खलन के चलते निर्माणाधीन होटल का एक पुश्ता एक मकान के ऊपर गिर गया। इस हादसे में मकान क्षतिग्रस्त होने के साथ ही एक बच्ची घायल हो गई। अन्य लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। बताया गया कि गुरुवार रात एक होटल का निर्माणाधीन पुश्ता अचानक भरभरा कर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया जबकि अन्य कई मकानों में दरारें आ गई है। पीड़ितों ने होटल स्वामी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। पीड़ित सलमा ने बताया कि पुश्ते का निर्माण घटिया सीमेंट से हो रहा है, इसकी शिकायत उन्होंने पहले भी की थी लेकिन होटल स्वामी और ठेकेदार उनकी नहीं सुनी। महिला का कहना है कि पुश्ते का एक और बड़ा भाग उनके घर पर गिर सकता है। उन्होंने होटल स्वामी के साथ-साथ सुरक्षित स्थान पर भेजे जाने तथा उचित मुआवजा की मांग की है। उप जिलाधिकारी मसूरी नरेश चंद्र दुर्गापाल और तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान प्रशासनिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने क्षति का आकलन किया है। उप जिलाधिकारी ने एमडीडए के अधिकारियों से निर्माण की तत्काल जांच करने को कहा है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
Next Post

विश्व हाथी दिवस पर लिया गजराज को बचाने का संकल्प

हरिद्वार: विश्व हाथी दिवस के अवसर पर हाथियों का घर कहे जाने वाले राजाजी राष्ट्रीय पार्क के चीला रेंज में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। पार्क अधिकारियों द्वारा राजाजी पार्क की प्रसिद्ध व सैलानियों की प्रिय हथिनी रही अरुंधति की समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान […]

You May Like