राज्य में बम धमाके की धमकी देने वाला गिरफ्तार
देहरादून: उत्तराखंड रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती को जान से मारने की धमकी देने और उत्तराखंड में बम धमाके की धमकी देकर दहशत फैलाने के आरोपित को नगर कोतवाली की पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। गौर हो कि 2 अगस्त को उत्तराखंड रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती निवासी देहरादून को गुजरात निवासी आरोपी आसिफ द्वारा सोशल मीडिया और उसके बाद फोन पर जान से मारने की धमकी, गाली गलौज एवं धर्म के संबंध में अशोभनीय बातें कहने का आरोप लगाया।
यही नहीं आरोपी उत्तराखंड में बम धमाके करने की भी धमकी देने लगा. पीड़त ने इस संबंध में पुलिस में तहरीर दी थी और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं नगर कोतवाली प्रभारी विद्या भूषण नेगी ने बताया कि सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर आरोपी को उसके घर बूक्कर फलिया जूनागढ़ गुजरात से 7 अगस्त को गिरफ्तार किया गया और जूनागढ़ न्यायालय से दो दिन का ट्रांजिट रिमांड लिया गया. आरोपी को 9 अगस्त को न्यायालय देहरादून में पेश किया गया और न्यायालय के आदेश पर आऱोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।