धारचूला में बादल फटा, बीआरओ का बैली ब्रिज बहा

Prashan Paheli
पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तहसील के सोबला में बादल फटने से अचानक आए पानी के सैलाब से नदी-नाले उफान पर हैं। बीआरओ का बैली ब्रिज बह गया है। पानी से तेज प्रवाह की वजह से सोबला का भेटी नाला पूरी तरह उफान पर है ।धौलीगंगा के साथ ही काली नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। तवाघाट-सोबला रोड कई जगह कटाव के कारण बंद हो गई। इस बीच पहाड़ से हो रहे भूस्खलन ने लोगों की मुसीबत और बढ़ा दी है।
Next Post

प्रधानमंत्री ने स्वर्ण पदक जीतने पर युवा भारोत्तोलक जेरेमी लालरिनुंगा को दी बधाई

बर्मिंघम: ब्रिटेन के बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेल-2022 में स्वर्ण पदक जीतने पर युवा भारोत्तोलक जेरेमी लालरिनुंगा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी युवा शक्ति इतिहास रच रही है। युवा भारोत्तोलक जेरेमी लालरिनुंगा ने पुरुषों के 67 किग्रा भार वर्ग स्पर्धा में […]

You May Like