श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय (एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी) के सत्र 2019-2020 के विद्यार्थियों को भी परीक्षा शुल्क जमा कर रिजल्ट लेने का अवसर दे दिया गया है। कोरोना काल की विशेष परिस्थितियों को देखते हुए विद्यार्थियों को सिर्फ इस बार मौका दिया गया है. दरअसल, कोरोना काल के दौरान सम सेमेस्टर के कतिपय छात्रों की परीक्षा फीस जमा न होने की वजह से उनका रिजल्ट रोक दिया गया था।
छात्र लंबे समय से फीस लेकर रिजल्ट घोषित करने की मांग कर रहे थे. बीती 23 जुलाई को परीक्षा अनुभाग ने ऐसे विद्यार्थियों को सत्र 2020-21 की सम सेमेस्टरों की परीक्षाओं का रिजल्ट परीक्षा व विलंब शुल्क जमा करने के बाद घोषित करने का निर्णय लिया था, लेकिन इस आदेश में सत्र 2019-20 के विद्यार्थी छूट गए थे. विद्यार्थियों का कहना था कि कोरोना संक्रमण की वजह से इस सत्र में भी वह आंतरिक परीक्षा देने के बावजूद फीस जमा नहीं कर पाए थे।
इस वजह से विश्वविद्यालय ने उनका रिजल्ट रोक दिया. इसके बाद विश्वविद्यालय ने सोमवार को संशोधित आदेश जारी करते हुए सत्र 2019-20 के विद्यार्थियों को भी मौका दे दिया. सहायक कुलसचिव (परीक्षा) अरविंद कुमार ने बताया कि जिन छात्रों के अंक परीक्षा नियंत्रक कार्यालय को मिल गए हो और वह किसी कारणवश फीस जमा नहीं कर पाए हो, उनका रिजल्ट घोषित किया जाएगा. छात्रों को ढाई हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। छात्र चार अगस्त तक विश्वविद्यालय के कैश काउंटर में फीस जमा करा सकते हैं।