शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को किया नमन

Prashan Paheli

जोशीमठ:  कारगिल विजय दिवस की 23वीं वर्षगांठ पर यहां नौ स्वतंत्र पर्वतीय ब्रिगेड ग्रुप ने स्थानीय गढ़वाल स्काउट्स बटालियन के शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।

अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देते हुए मां भारती के लिए सब कुछ न्यौछावर करने वाले कारगिल शहीदों को याद करते हुए नौ स्वतंत्र पर्वतीय ब्रिगेड ग्रुप के डिप्टी ब्रिगेड कमांडर विपुल त्यागी, कैम्प कमांडेंट कर्नल विनोद राठौर, गढ़वाल स्काउट्स के कमांडिंग आफिसर कर्नल नितिन सुन्द्रियाल और अन्य अधिकारियों तथा पूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए शहीदों को नमन किया।

इस दौरान सेना के सभी यूनिटों के अधिकारियों के अलावा ब्रिगेड मुख्यालय के सूबेदार मेजर गोबर्धन, पूर्व सैनिक संगठन के जिला कॉर्डिनेटर भागवत प्रसाद थपलियाल सहित से सेना के जवान और पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

Next Post

कांग्रेस ने प्रदर्शन कर केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया

देहरादून: नेशनल हेराल्ड केस कांग्रेस की गले की फांस बनता जा रहा है। जैसे-जैसे पर्वतन निदेशालय के अधिकारी राहुल और सोनिया गांधी से पूछताछ कर रहे हैं वैसे-वैसे कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर दिखने लगते हैं और विरोध प्रदर्शन करते हैं। भ्रष्टाचार के मामले पर कांग्रेस का यह अनूठा विरोध देहरादून […]

You May Like