आईजी कारागार विमला गुंज्याल विधानसभा अध्यक्ष से मिलीं

Prashan Paheli

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस रक्षक कारागार की आईजी विमला गुंज्याल ने शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण से देहरादून स्थित उनके शासकीय आवास पर शिष्टाचार भेंट की। विधानसभा अध्यक्ष ने आईपीएस विमला गुंज्याल को उत्तराखंड की पहली महिला आईजी कारागार का पदभार मिलने पर बधाई और शुभकामना दीं।

विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर विभिन्न विषयों पर आईजी से बातचीत की। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग ने महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम और घटित अपराधों के निस्तारण के लिए सभी संभव प्रयास किए जाएं। महिला और बच्चों के अधिकारों के साथ उनके कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी के लिए भी पुलिस विभाग का सहयोग आवश्यक है। विधानसभा अध्यक्ष ने विशेषतौर पर प्रदेश में युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम और नशे के सौदागरों पर लगाम कसने के लिए पुलिस को ठोस कदम उठाए जाने की बात कही।

Next Post

आईटीआई के 18 अभ्यर्थियों को मिला पाठ्यक्रम पूर्णता प्रमाण पत्र

देहरादून: रोटरी क्लब देहरादून ने लघु अवधि के पत्रकारिता पाठ्यक्रम में भाग लेने वाले आई टी आई देहरादून के 18 अभ्यर्थियों को सफल पाठ्यक्रम पूर्णता प्रमाण पत्र वितरित किए हैं। क्लब की अध्यक्षा पेट्रीशिया हिल्टन ने प्रतिभागियों को बधाई दी। इस पाठ्यक्रम के संचालन के लिए इंटेलेक्चुअल फाउंडेशन इंडिया को […]

You May Like