हरिद्वार: आम आदमी पार्टी की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हेमा भण्डारी के नेतृत्व में चमोली जिले के हेलंग की महिलाओं के साथ वन दारोगा की गई बदसूलकी के खिलाफ एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री को दिया।
इस अवसर पर हेमा भण्डारी ने कहा कि हरेला पर्व के दिन जहां मुख्यमंत्री, मंत्री पौधरोपण कर प्रकृति संरक्षण के उपदेश दे रहे थे वहीं वन दारोगा और उनके कर्मचारियों द्वारा घास लाती महिलाओं के साथ बदसूलकी कर उनसे घास छीन ली गयी। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां धामी सरकार जल, जंगल, जमीन व पलायन को रोकने और पशुपालन को बढ़ावा देने की बात करती है वही चंद माफिया के साथ मिलकर पहाड़ की नारी शक्ति का अपमान कर उनकी घास छीन ली गयी।
उन्होंने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने समय रहते कोई सही कदम नही उठाया तो आम आदमी पार्टी की प्रदेश महिला विंग पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी।
ज्ञापन देने वालों में ममता सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा देवी, गीता देवी मौजूद रहे।