प्रधानमंत्री ने पीवी सिंधु को सिंगापुर ओपन खिताब जीतने पर दी बधाई

Prashan Paheli
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को भारतीय शटलर पीवी सिंधु को सिंगापुर ओपन खिताब जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि यह देश के लिए गर्व का क्षण है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा कि पीवी सिधु ने फिर से अपनी असाधारण खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया और सफलता हासिल की। उन्होंने कहा कि यह देश के लिए गर्व का क्षण है और आने वाले खिलाड़ियों को भी प्रेरणा देगा। उल्लेखनीय है कि पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन 2022 के फाइनल में चीनी खिलाड़ी वांग जी यी को हराकर खिताब अपने नाम किया है। सिंधु ने तीन सेट तक चले फाइनल मुकाबले में चीनी खिलाड़ी को 21-9, 11-21, 21-15 से शिकस्त दी। इस साल यह सिंधु का तीसरा खिताब है। पीवी सिंधु ने पहली बार सिंगापुर ओपन का खिताब अपने नाम किया है। वह यह खिताब जीतने वाली तीसरी भारतीय हैं। उनसे पहले साइना नेहवाल ने 2010 और बी. साई प्रणीत ने 2017 में यह टूर्नामेंट जीता था।
Next Post

'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत 20 लाख घरों में फहराया जाएगा तिरंगा

देहरादून: उत्तराखंड में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत 20 लाख घरों में तिरंगा फहराया जाएगा। हर घर तिरंगा अभियान 13 से 15 अगस्त तक देश भर के साथ उत्तराखंड में चलाया जाएगा। इसके लिए सरकार की ओर से अधिकारियों को आमजनों की सहभागिता के लिए प्रचार प्रसार के लिए […]

You May Like