हरिद्वार। विभिन्न सामाजिक संगठनों सभा द्वारा रोड धर्मशाला में शान्ति यज्ञ का आयोजन कर अनाचार व हत्या का शिकार हुई ऋषिकुल क्षेत्र की मासूम को श्रद्धासुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर उसकी आत्मशांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुरेश गुलाटी व संजीव चौधरी ने कहा कि मासूम पूरे शहर की बेटी थी। उसे इंसाफ दिलाने के लिए लड़ाई जारी रहेगी। जो भी दोषियों के पक्ष के खड़ा नजर आएगा उसका खुल कर विरोध किया जाएगा। अनिल भाष्कर ने कहा-हरिद्वार में इस तरह का वीभत्स मामला पहली बार सामने आया है। ऐसी घटना दोबार ना हो इसके लिए सभी को जागरूक व एकजुट रहना होगा। बच्चो को संस्कार दिए जाने चाहिए जिससे उन्हें सही गलत का अहसास हो सके। शोक सभा का संचालन कर रहे जाट महासभा पंचपुरी के अध्यक्ष चौधरी देवपाल सिंह राठी ने यज्ञ व शोक सभा मे आने के लिये सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मासूम को जब तक न्याय नही मिलता। तब तक सभी को जागरूक रहना होगा। बार एसोसिएशन ने भी आश्वासन दिया है कि सभी पीड़ित परिवार के साथ हैं। इसलिए हमें सचेत रहकर कार्य करना है। शोक सभा को रोड समाज के सचिव सुरेन्द्र रोड, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएस मान, इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश जैनर, वरिष्ठ समाज सेवी अधीर कौशिक, आर्य समाज सेक्टर 1 भेल के प्रधान महेन्द्र आहूजा, त्यागी समाज के संरक्षक गजेन्द्र त्यागी, पहाड़ी महासभा के पूर्व प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा, जाट महासभा पंचपुरी के महामंत्री धर्मेन्द्र चौधरी, बार एसोसिएशन के सदस्य सतीश चौधरी, वरुण बलियान, आर्य निर्मात्री सभा के प्रदेश अध्यक्ष वीपी सिंह, मानव अधिकार संरक्षण समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसआर गुप्ता, जिला आर्य प्रतिनिधि सभा की ओर से चन्द्र प्रकाश ने भी विचार रखे। इस दौरान हरपाल सिंह, विपिन मलिक, निरंजन मलिक, नरेन्द्र सिंह, बीरपाल, जीतू राठी, अनिल आर्य, धीरज कुमार, रकम सिंह, राजबीर सिंह, देवेंद्र कुण्डू, योगेन्द्र सिंह, सुदेश चौधरी, जसवन्त सिंह, अनंगपाल बलियान, नरेशपाल बलियान, संजय मलिक आदि सहित बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के लोग उपस्थित रहे।
कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने स्वीकार किया दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया का बहस का निमंत्रण
Sun Jan 3 , 2021