चम्पावत: मुख्यमंत्री बुधवार को अपने दो दिवसीय भ्रमण पर जनपद चम्पावत पहुंचे। उन्होंने जीजीआईसी में आयोजित कार्यक्रम में 10370.54 लाख की कुल 42 योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इनमें नर्सिंग कॉलेज का लोकार्पण भी शामिल है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीजीआईसी में जनसभा और जनता मिलन कार्यक्रम में जनता की समस्याएं सुनीं। इससे पूर्व उन्होंने विभिन्न विभागों के लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक भी वितरित किए। सीएम ने कहा कि जनपद चम्पावत पूरे प्रदेश में विकास का मॉडल जनपद होगा। इसके लिए जिले का सुनियोजित विकास किया जाएगा।
इस दौरान वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, चम्पावत पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, जिला महामंत्री दीपक रजवार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद सामंत आदि मौजूद रहे।