प्रधानमंत्री ने नैनीताल में कार के नदी में बह जाने से पर्यटकों की मौत पर जताया दुख

Prashan Paheli

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तराखंड के नैनीताल में एक कार के नदी में बह जाने से पर्यटकों की मौत पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट संदेश में कहा, “नैनीताल जिले में हुए हादसे से आहत हूं, जहां एक कार बह गई। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। फंसे हुए लोगों की मदद के लिए बचाव कार्य जारी।”

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित ढेला नदी में एक कार के बह जाने से नौ पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि एक महिला को बचा लिया गया है।

Next Post

उत्तराखंड के आठ जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अगले दो दिन तक आठ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में ज्यादातर कुमाऊँ में कई जगह  भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग द्वारा आज और कल नैनीताल, चम्पवात और उधमसिंह नगर में भारी बारिश की आशंका […]

You May Like