हीरानगर उत्थान मंच में 13 से लगेगा हरेला मेला

Prashan Paheli

हल्द्वानी: पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच के तत्वावधान में 13 जुलाई से हरेला मेले का आयोजन किया जाएगा। पांच दिनी मेले में खेलकूद के साथ ही लोकगीत और नृत्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।

उत्थान मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया। कोरोना महामारी से पिछले दो साल से मेला का आयोजन नहीं किया था लेकिन इस बार मेला भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा।

मंच पदाधिकारियों ने बताया कि 13 जुलाई को गोलज्यू पूजन के साथ मेले का शुभारंभ किया जाएगा। 17 जुलाई तक चलने वाले मेले में बालक-बालिकाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित करने के साथ ही लोकगीत व नृत्य प्रतियोगिता भी कराई जाएंगी। इसके अलावा सायं छह से नौ बजे तक कुमाऊंनी लोक कलाकार और सांस्कृतिक दल रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। मेले के अंतिम दिन कुमाऊंनी कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। मेले में विभिन्न उत्पादों के स्टॉल भी लगाये जाएंगे।

Next Post

अमेरिका में इस साल नागरिकता पाने वालों में भारतीय दूसरे स्थान पर

वाशिंगटन: अमेरिका में इस साल नागरिकता पाने वालों में सबसे अधिक भारतीय हैं। जानकारी के अनुसार अमेरिका में वित्त वर्ष 2022 के दौरान 15 जून तक 6,61,500 लोगों को नागरिकता दी गई और पहली तिमाही में देशीयकृत अमेरिकी नागरिकों के लिए जन्म के देश के तौर पर मेक्सिको के बाद […]

You May Like