पिथौरागढ़ निवासी नेहा जोशी ने किया राज्य का नाम रोशन, यूपीएससी की परीक्षा में 19 वी रैंक की हासिल

Prashan Paheli

देहरादून: यूपीएससी परीक्षा में राज्य का नाम रोशन करने वाली नेहा जोशी ने राज्य में ही सेवा देने की इच्छा जाहिर की है। पिथौरागढ़ निवासी नेहा जोशी ने यूपीएससी की परीक्षा में 19 वी रैंक हासिल की है जिसके बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में उत्तराखंड राज्य को ही चुना है और उत्तराखंड राज्य में सेवा करने की बात कही है।

नेहा जोशी ने कहा कि वह राज्य में महिलाओं के उत्थान के लिए , स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए और दूरस्थ क्षेत्रों के विकास के लिए काम करना चाहती है उन्होंने कहा कि उनका प्रशासनिक सेवाओं में जाने का भी यही उद्देश्य था और आज उन्हें जो मौका मिलेगा उसमें हुआ उत्तराखंड राज्य में ही अपनी सेवाओं के जरिए जनता को विकास की योजनाओं से जोड़ना चाहती हैं ।

Next Post

प्रधानमंत्री मोदी आज हैदराबाद में, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आज (शनिवार) से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में शुरू हो रही है। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी निर्णय लेने वाला संगठन का प्रमुख निकाय है। इसमें देश के सभी प्रमुख नेता शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री […]

You May Like